v
सामंतवाद का प्रथम चरण 9 वी से 11 वीं शताब्दी तक
§ श्रम की प्रधानता
§ सभी कार्य श्रम पर आधारित
§ उत्पादन अधिशेष नहीं था
§ बाजार के लिए उत्पादन पर्याप्त नहीं केवल
§ निजी उपभोग के लिए उत्पादन किया जाता था
§ कृषि तकनीक विकास और औजार अपर्याप्त और कम असरदार था
§ फलस्वरुप उत्पादन केवल जीवन निर्वाह तक ही सीमित
§ कड़ी मिट्टी होने के कारण तीन चार बार खेतों को जोतना जरूरी था
§ खेतों को उपजाऊ बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के औजारों का उपयोग
§ खुरपी, हसुआ फावड़ा और मिट्टी के ढेले को फोड़ने वाला पटेला यह प्रमुख औजार थे
§ कृत्रिम रासायनिक खाद का प्रचलन नहीं था
§ किसानों के पास कीटनाशक दवाइयां नहीं थी
§ कबूतर और पंडुक पालना - फसल की रक्षा के लिए
§ जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए उसे प्रति छोड़ने की प्रथा
§ समय के साथ हलों में लोहे का इस्तेमाल
§ कृषि तकनीक का विकास
§ कल को खींचने के लिए एक से ज्यादा जानवरों का उपयोग
§ कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी प्रगति का सूचक
§ किसानों द्वारा हेलो को खींचने के लिए एक से ज्यादा संख्या में बैल रखना प्रारंभ किया
§ इसके फलस्वरूप पशुपालन को बढ़ावा मिला
§ 1000 ई़. के आसपास कृषि क्षेत्र में तकनीकी विकास ने जानवरों का बेहतर उपयोग संभव बनाया
§ घोड़े के लिए नाल का आविष्कार
§ घोड़े द्वारा तेजी से जुताई
§ बैलों के स्थान पर घोड़े का उपयोग
§ घोड़ों द्वारा खेत जोतने की प्रथा तेजी से विकसित
§ घोड़ों की कीमत अधिक होने से बैलों द्वारा खेती पर जोर
§ घोड़ों का रखरखाव अत्यधिक महंगा होता था
§ दक्षिणी फ्रांस और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में खेतों को जोतने के लिए बैलों और खच्चर का उपयोग
§ सामूहिक कृषि का प्रचलन
§ एक परिवार को हल बैल का संपूर्ण खर्चा नहीं उठाना पड़ता था
§ एक दूसरे की जमीनों के बीच फर्क नहीं किया जाता था
§ गांव में चारों और खुले खेत होते थे
§ खेतों को तीन भागों में बांट कर खेती करना
§ फसल चक्र प्रक्रिया का उपयोग
§ जीवन निर्वाह के लिए कृषि अर्थव्यवस्था पर निर्भरता
§ आर्थिक स्थिति के कारण सामूहिक कृषि पर जोर
v
सामंतवाद का द्वितीय चरण 11 वीं से 14 वीं शताब्दी तक
§ कृषि उपज में वृद्धि
§ जनसंख्या में वृद्धि
§ सामूहिक कृषि के स्थान पर निजी कृषि को बढ़ावा
§ पर्याप्त मात्रा में बाजार के लिए उत्पादन
§ गैर कृषि वस्तुओं के उत्पादन में वृद्धि
§ गैर कृषि वस्तुओं के उत्पादन से अर्थव्यवस्था का विकास
§ सामाजिक ढांचे में बदलाव
§ जनसंख्या वृद्धि 11वीं शताब्दी से 14 वीं शताब्दी के मध्य तक चली
§ 10 वीं शताब्दी में कबीलाई आक्रमण में तेजी से कमी आई
§ क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का वातावरण बना
§ समाजिक संस्थाओं ने भी शांति और सुरक्षा बहाल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया
§ किसान परिवार में लगे कानूनी प्रतिबंधों में ढील दी गई
§ फ्रांस की जनसंख्या 120 लाख से बढ़कर 210 लाख
§ जर्मनी की जनसंख्या 80 लाख से बढ़कर 140 लाख
§ इंग्लैंड की जनसंख्या 22 लाख से बढ़कर 45 लाख
§ 11वीं और 12वीं शताब्दी में बड़े पैमाने पर खेतों को साफ कर उसे कृषि योग्य भूमि में तब्दील किया गया
§ स्पेन और दक्षिण फ्रांस में मरुस्थलीय क्षेत्र को खींचकर सिंचाई योग्य बनाया गया
§ छोटे-छोटे खेतों में खेती की जाने की आरंभ
§ पशुपालन को बेहतर ढंग से संगठित और सुनियोजित किया गया
§ खेती को निजी तौर पर करने के लिए प्रोत्साहन
§ कृषि क्षेत्र में व्यक्तिवादित को बढ़ावा मिला
§ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आजादी का एहसास
§ कृषि योग्य भूमि का विस्तार
§ तकनीकी इस्तेमाल से कृषि करने के तरीकों परिवर्तन
§ नए प्रकार की कश्तकारी व्यवस्था
§ भूमि कर या लगान और बटाई पर आधारित हो गई
§ सालाना लगा लिया तो निश्चित होता था या फिर उपज पर आधारित होता था
§ जनसंख्या में वृद्धि के साथ कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई
§ 12 वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में अतिथियों द्वारा लोकाचार नियम प्रचलित किए गए
§ जिसमें वित्तीय शक्तियों को नियमित किया गया
§ दासों के मजबूत संगठन को थोड़ा ढीला किया गया
§ निम्न प्रकार के रियायत से किसानों की संख्या बढ़ी
§ ग्रामीणों के अधिकार बड़े
§ ग्रामीण जनता के पास अत्यधिक धन संग्रहित होने लगा
§ जनसंख्या में वृद्धि से खेतों का बंटवारा आरंभ हुआ
§ ग्रामीण लोगों के आवागमन में तेजी आई
§ श्रमिकों की कमी से खेतों का कोई मूल्य नहीं था
§ मालिक वर्ग द्वारा मजदूरों के आवागमन पर प्रतिबंध
§ 12वीं और 13वीं शताब्दी के बीच अत्यधिक उत्पादन वाले खेतों की संख्या में वृद्धि
§ तेरी शताब्दी में सोने के सिक्के बनाए जाने लगे
§ 12 वीं शताब्दी में मुद्रा का प्रचलन तेजी से शुरू हुआ
§ मजदूरी का नगद भुगतान किया जाने लगा
§ अदालतों में टकराव को सुलझाने के लिए धन लिया जाता था
Video Link
Channel Link
@THE E NUB & NUB INFO
BY- VISHWAJEET SINGH